धनबाद पुलिस मुख्यालय में सोमवार को लंबित मामलों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें सिटी एसपी अजीत कुमार व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी समेत सभी डीएसपी, एसडीपीओ व प्रभारी निरीक्षक मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लायी जाये और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाये. बैठक में 2020 तक के सभी लंबित मामलों के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया गया.
बड़े मामलों की गंभीरता से करें जांच :
बैठक में सभी थाना प्रभारियों को कहा गया कि डकैती, हत्या, दुष्कर्म के लंबित मामले की गंभीरता पूर्वक जांच करें. साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई में तेजी लायें. न्यायालय द्वारा निर्गत समन, वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तामिला करें. बैठक में डीएसपी टू धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी ( विधि व्यवस्था) नौशाद आलम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत कई थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है