24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में सड़क हादसा, ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत, सात लोग घायल

धनबाद सड़क हादसे में मारुति वैन के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेलर ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी. इससे हादसा हुआ है.

बरवाअड्डा (धनबाद), हीरालाल पांडेय: धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड कल्याणपुर के समीप रविवार को ट्रेलर (एचआर 47 सी 5677) ने मारुति वैन (जेएच 10 एजे 4165) में जोरदार टक्कर मार दी. इससे घटना में मारुति वैन के चालक शमसाद अंसारी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही वैन में सवार अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि सदलबल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मृतकों में लोदना तिलायबनी बस्ती के महेश्वर महतो, राजेंद्र महतो एवं मारुति ड्राइवर बरारी निवासी मो शमशाद अंसारी शामिल हैं.

सड़क हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार

बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक सीट में फंसे ड्राइवर शमसाद अंसारी को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भिजवाया. सड़क हादसे के बाद भाग रहा ट्रेलर चालक गोबिन्दपुर के समीप पुलिस को देखकर ट्रेलर छोड़कर भाग निकला. इसके बाद गोबिन्दपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने ट्रेलर को जब्त कर लिया और इसकी सूचना बरवाअड्डा थाना प्रभारी को दी. गोबिन्दपुर थाना प्रभारी घटनास्थल कल्याणपुर पहुंचे. सूचना पर डीएसपी शंकर कामती घटनास्थल कल्याणपुर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

दोनों वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति वैन सवार झरिया तिलावनी निवासी महेश्वर महतो अपने छोटे पुत्र नंदकिशोर महतो की शादी तय करने के लिए अपने सगे संबंधियों विक्रम महतो, राजेन्द्र महतो, बंटी कुमार, मुकेश कुमार एवं गुजना कुमार के साथ राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर निवासी हारु महतो के घर जा रहे थे. इसी दौरान कल्याणपुर के समीप ट्रेलर मारुति वैन को जोरदार धक्का मारते हुए लगभग दो ढाई सौ फीट रगड़ते हुए आगे तक ले गया. घटना में मारुति ड्राइवर शमसाद अंसारी स्टायरिंग सीट में बुरी तरह दब गया था, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मारुति में सवार अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Also Read: Jharkhand News: औरंगाबाद से देवघर जा रही कार गिरिडीह में रेलिंग से टकराई, कार के परखच्चे उड़े

Also Read: कोडरमा में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत, दुर्घटना के बाद भाग खड़े हुए दोस्त

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel