23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बैंक मोड़ फ्लाइओवर : मरम्मत के 10 दिन बाद ही सड़क पर बनने लगे गड्ढे

बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत दस दिन पहले ही हुई थी. अब सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बनने लगे हैं.

धनबाद.

बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. यहां मात्र दस दिन पहले ही सड़क की मरम्मत कर फ्लाइओवर को चालू किया गया था. अब सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बनने लगे हैं. ज्ञात हो कि 15.69 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाइओवर की मरम्मत का काम चल रहा है. पिछले दिनों फ्लाइओवर के ज्वाइंट व सड़क की मरम्मत की गयी थी. पांच जुलाई से इसे आम यातायात के लिए खोला गया, लेकिन अभी दस दिन भी नहीं बीते कि फ्लाइओवर की सड़क पर बिटूमिनस उखड़ने लगा है और गड्ढे बनने लगे हैं.

आरसीडी ने दी सफाई, कहा : जेसीबी मशीन के गुजरने से उखड़ा डामर

पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने गड्ढों की वजह स्पष्ट करते हुए कहा कि फ्लाईओवर की मुख्य संरचना नहीं, बल्कि एप्रोच रोड पर गड्ढे बने हैं. विभाग के मुताबिक, यह सड़क बिटूमिनस से बनी थी और हाल ही में रात में एक विभागीय जेसीबी मशीन उस रास्ते से गुजरी थी. मशीन के जैक से सड़क पर रगड़ लगने से जगह-जगह डामर उखड़ गया. बारिश रुकने के बाद क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाकर दोबारा बिटूमिनस डालकर मरम्मत की जाएगी.

जनता ने लगाये आरोप, मरम्मत के नाम पर हुई खानापूर्ति

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी अगर सड़कें दस दिन में ही खराब हो जाती हैं तो यह मरम्मत नहीं बल्कि खानापूर्ति है. लोगों ने मांग की है कि मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel