Dhanbad News: रोहड़ाबांध रैयत विस्थापित मोर्चा का प्रतिनिधि सांसद ढुलू महतो से मिला, सौंपा ज्ञापन ढुलू महतो को ज्ञापन सौंपते विस्थापित. Dhanbad News: सेल के टासरा प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण के एवज में 2017 में विस्थापित हुए रोहड़ाबांध के 106 रैयतों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सांसद ढुलू महतो से उनके कार्यालय में मिला. रैयतों ने सांसद को बताया कि सेल प्रबंधन ने 11 माह विस्थापित रैयतों को स्थायी पुनर्वास देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आठ साल बाद भी विस्थापित रैयत को पुनर्वास नहीं दिया गया. रैयतों ने सांसद को बताया कि उपायुक्त की मध्यस्थता में सांसद की उपस्थिति में वार्ता हुई थी. उसमें 2.75 डिसमल एरिया में बने आवास में प्रत्येक विस्थापित रैयत को पुनर्वासित करने का निर्णय हुआ था, लेकिन आसनबनी में जो आवास बनाए जा रहे है उसका एरिया मात्र 1.5 डिसमिल है. पुनर्वासित क्षेत्र में बच्चों के लिए विद्यालय, स्वास्थ्य, बाजार व परिवहन की सुविधा नहीं है. रोजगार का भी कोई साधन नहीं है. सांसद ने आश्वस्त किया कि सुविधाओं के साथ रैयतों को पुनर्वास दिया जायेगा. रैयतों में भाजपा जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, जिला मंत्री प्रकाश बाउरी, उत्तम मंडल, राजू मंडल, विमल मंडल, आस्तिक मंडल, गोविंद मंडल, देवनाथ मंडल, विजय मंडल, विनोद मंडल, अजय मंडल, कीर्तन मंडल, तापस मंडल, राधानाथ मंडल, मनोज मंडल, गौर मंडल, आलोक मंडल, राजेंद्र मंडल, मुकेश मंडल, पिंटू मंडल, गोविंद मंडल, निमाई मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है