धनबाद.
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 39वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. इसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता सुबह आठ बजे से 400 मीटर, 10000 मीटर, 200 मीटर दौड़, बाधा दौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, ट्रिपल जंप जैसी स्पर्धा के साथ शुरू हुई. संचालन धनबाद जिला निर्णायक संघ के राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय निर्णायकों ने किया. इसमें सुनील मिश्रा, सुजापा ठाकुर, सरफराज खान, जेपी तिवारी, विवेक सिंह, बंधन टोप्पो आदि थे. संघ के महासचिव बंधन टोप्पो ने तकनीकी पदाधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विजेता खिलाड़ियों को अध्यक्ष किरण रानी नायक, जुबैर आलम ने मेडल प्रदान किया.खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में दिखाया दमखम
प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग से लेकर वयस्क महिला-पुरुष वर्ग तक में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया. बालक वर्ग के 14 वर्ष किड्स जैवलिन में रोशन कुमार सिंह, बालक 18 वर्ष 200 मीटर में मोनू कुमार, ट्रिपल जंप में राजीव कुमार मंडल, बालक वर्ग के 20 वर्ष 10000 मीटर में राहुल कुमार रजक तथा पुरुष वर्ग के 200 मीटर में सरफराज खान विजेता रहे. बालिका वर्ग की स्पर्धा में अपने-अपने वर्ग में श्रेया राज, लक्ष्मी कुमारी, राजकुमारी यादव, तेरेसा सेन, ज्योति कुमारी व माधुरी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. संचालन के लिए संघ ने जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा व जिला खेल समन्वयक रिंकू कुमारी को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है