Dhanbad News: ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते : एक किशोरी बोकारो की और दो बच्चियां वासेपुर की रहने वाली
Dhanbad News: गोमो आरपीएफ ने दो अलग-अलग पैसेंजर ट्रेनों में ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान चला कर तीन बच्चियों का रेस्क्यू किया है. आरपीएफ ने तीनों बच्चियों को रेलवे चाइल्ड लाइन धनबाद को सौंप दिया है. आरपीएफ ने सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद के निर्देश पर 12801अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से घर से भागी एक किशोरी को बरामद किया. वह बोकारो जिले के हरला सेक्टर नौ थाना, जोशी कॉलोनी की रहने वाली है.ट्रेन से असम जा रही थी किशोरी
किशोरी ने पूछताछ में रेल पुलिस को बताया कि सोशल साइट पर असम की एक लड़की से एक साल से बातचीत कर रही थी. वह उसी के साथ रहना चाहती है. लेकिन उसके घरवाले उसे नहीं जाने दे रहे हैं. इसके चलते वह घर से भाग कर उक्त युवती के पास ट्रेन से जा रही थी. वही ट्रेन नंबर 13503 वर्दवान-हटिया पैसेंजर ट्रेन से दो बच्चियों को रेस्क्यू किया गया. दोनों बच्चियां वासेपुर, करीमगंज की रहने वाली है. अस्पताल के फार्मासिस्ट डी. पात्रा ने दोनों को ओआरएस का घोल दिया. दोनों बच्चियां सुबह से कुछ खायी नहीं थी. दोनों ने अपना नाम व पता रेल पुलिस को बताया है. दोनों ने आरपीएफ को बताया कि घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान गलती से ट्रेन में चढ़ गये और गोमो पहुंच गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है