Dhanbad News: बरोरा थाना क्षेत्र की खोनाठी बस्ती में शुक्रवार की रात दो बंद घरों का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. चोरों ने बस्ती के मदन महतो, भुवन महतो तथा चरका महतो के घर को निशाना बनाया. भुवन महतो के घर से कुछ बर्तन चोरी कर चोर फरार हो गये. हरिणा बस्ती शिव मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी चोरी कर ली. घटना की जानकारी रात में बरोरा पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन में जुटी है. इस संबंध में मनोज महतो ने बताया कि खपरैल घर में सपरिवार सोये थे. देर रात चोरों ने छत वाले मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया अलमारी तोड़ कर करीब ढाई लाख के जेवर चोरी कर ली. करीब 30 हजार रुपये भी चोर ले गये. सामान तितर-बितर कर दिया. बाथरूम के लिए पिता जी निकले, तो कमरे को खुला देख शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग जुटे. मनोज ऑटो चलाता है. उसने बताया कि गाड़ी की किस्त और बच्चों का स्कूल फीस जमा करने के लिए पैसे रखे थे, जो चोर ले गये. वहीं मोहन महतो के पुत्र ने बताया कि फिलहाल हमलोग सपरिवार हरिणा में रहते हैं. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर 20 हजार नकदी समेत दो लाख के जेवरात चोरी कर ली. सुबह जानकारी मिलने पर मुखिया फागु महतो तथा उपमुखिया सुभाष महतो पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बरोरा पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है