बीसीसीएल के विभागीय कर्मचारियों के अच्छी खबर है. कंपनी अपने खनन क्षेत्रों में विभिन्न भारी वाहन व मशीन ऑपरेटर पदों पर नियुक्ति के लिए विभागीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह भर्ती बीसीसीएल के अनुमोदित मैनपावर बजट 2024-25 के अनुसार की जा रही है. डोजर, डंफर, शॉवेल, ड्रिल, क्रेन, ग्रेडर और पेलोडर ऑपरेटर जैसे पदों पर नियुक्ति की जायेगी. सभी पद एक्सकैवेशन ग्रेड-डी के होंगे, सिवाय ड्राइवर (कैटेगरी-टू) पद को छोड़कर. अधिकांश पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं पास रखी गयी है, जबकि शॉवेल ऑपरेटर के लिए मैट्रिकुलेशन अनिवार्य है. साथ ही, एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून है. सात जुलाई तक संबंधित कर्मी का आवेदन सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ बीसीसीएल मुख्यालय स्थित कर्मचारी स्थापना विभाग के पास पहुंच जाना चाहिए. केवल नियमित विभागीय कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं. जबकि ट्रेनी कर्मचारी आवेदन के पात्र नहीं होंगे. साथ ही उक्त कर्मचारी की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (सीआर) कम से कम गुड होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थी को बीसीसीएल की किसी भी यूनिट, एरिया या मुख्यालय में पदस्थ किया जा सकता है.
चयन की प्रक्रिया :
बीसीसीएल के कर्मचारी स्थापना विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन 100 अंकों के ट्रेड/एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. इस टेस्ट में ड्राइविंग स्किल, वाहन संबंधी जानकारी व ट्रैफिक नियमों की समझ को परखा जायेगा. चयन के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 40, जबकि एससी-एसटी वर्ग के लिए 35 अंक निर्धारित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है