Dhanbad News : चिरकुंडा नप में वार्ड स्तर पर कार्यरत सफाईकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. इससे वार्ड स्तर पर होने वाला सफाई कार्य पूरी तरह से ठप रहा. हड़ताली सफाईकर्मियों ने गुरुवार को नप कार्यालय में माले नेता श्रीकांत सिंह की उपस्थिति में अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. सफाईकर्मी के हड़ताल पर जाने के साथ ही नप प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को ही कर्मियों के दो माह बकाये का ऑनलाइन भुगतान कर दिया. बावजूद इसके सफाईकर्मी हड़ताल पर दूसरे दिन भी जमे रहे. सफाईकर्मियों ने बताया कि हड़ताल पर जाने की सूचना विधायक अरूप चटर्जी को दे दी गयी है. उनके निर्देश के आलोक में ही वे आगे की कार्रवाई करेंगे. माले नेता श्रीकांत सिंह, संतू चटर्जी, सतेंद्र महतो, अमरेश चक्रवर्ती व अन्य ने आंदोलन का समर्थन किया.
वार्डों में लगा कचरों का ढेर
: डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए अधिकृत कंपनी पायोनियर के कर्मियों के भी दो दिन से हड़ताल पर रहने के कारण सभी 21 वार्डों में कचरे का ढेर लग गया है. नप के ईओ विजय कुमार हांसदा के निर्देश के आलोक में सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने पायोनियर को बिना सूचना के दो दिन से कचरा उठाव बंद कर देने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.। श्री निरंजन ने कहा कि स्पष्टीकरण नहीं आने पर पूरे मामले से नगर विकास व आवास विभाग को सूचित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है