धनबाद.
उत्तर रेलवे की सेफ्टी ऑडिट टीम ने प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम पतरातू तक गयी और पूरे मार्ग की संरक्षा व सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक के पास खुली पटरियों को देखकर टीम ने आपत्ति जतायी. वहीं ट्रैक के प्वाइंट, ज्वाइंट, पेंड्रोल क्लिप सहित विभिन्न संरक्षा उपायों की समीक्षा की. इस दौरान कई तकनीकी खामियां पकड़ीं और उन्हें तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. टीम ने इस दौरान भूमिगत आग की स्थिति की जानकारी भी ली.सिग्नल फेल्योर पर कर्मचारियों से लिया फीडबैक
निरीक्षण के क्रम में सिग्नल व प्वाइंट फेल्योर पर कर्मचारियों से फीडबैक लिया गया. संतोषजनक उत्तर देने वाले कर्मचारियों की सराहना की गयी. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि संरक्षा के प्रति सभी को पूरी गंभीरता से काम करना होगा. छोटे-बड़े पुल-पुलिया, कर्व की स्थिति व ट्रैक के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. टीम की इस जांच का उद्देश्य रेल मार्ग की सुरक्षा को और बेहतर बनाना है. निरीक्षण के बाद टीम इसकी विस्तृत रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है