25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पुनर्वासन व पुनर्व्यवस्थापन को बेहतर पैकेज तैयार करें सेल : उपायुक्त

उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन को लेकर बैठक हुई.

धनबाद.

उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन को लेकर बैठक हुई. इसमें पूर्व में आर एंड आर पॉलिसी के तहत लिये गये निर्णय को कार्यान्वित करने और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई. विस्थापित होने वाले लोगों को बेहतर सुविधा व आवश्यकता अनुसार रोजगार देने पर मंथन किया गया. वहीं नन टाइटल होल्डर को पुनर्व्यवस्थापित करने पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान सेल के महाप्रबंधक ने विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए कई बिल्डिंग प्लान व विस्थापन पैकेज के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से प्रस्तुति दी. उपायुक्त सुश्री मिश्रा ने सेल के प्रतिनिधि को बैठक में उठाये मुद्दों पर अगली बैठक से पहले सभी विकल्पों पर कंपनी की सहमति से एक बेहतर पैकेज बनाने का निर्देश दिया. बैठक में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको, सेल के जीएम शिबाराम बनर्जी, महाप्रबंधक टासरा एसके कुरील आदि उपस्थित थे.

स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार दिलायें : चंद्रदेव

बैठक में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने स्थानीय लोगों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराने का अनुरोध किया. उन्हें दिये जाने वाले आवास के संबंध में भी अपने सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel