Dhanbad News : भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा-जामाडोबा मुख्य मार्ग पर सात नंबर सीआइएसएफ चेकपोस्ट के समीप सोमवार की देर शाम बिना नंबर के तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने एक टोटो को अपनी चपेट ले लिया. उसमें टोटो चालक जामाडोबा निवासी मो. साहेब अंसारी (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. संयोग अच्छा था कि टोटो पर कोई सवार नहीं बैठा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल टोटो चालक को उठाकर भौंरा के एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद भेज दिया गया. टोटो चालक के सिर व कंधा में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. ट्रैक्टर भौंरा सात नंबर का बताया जाता है. भौंरा ओपी पुलिस ने टोटो को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है