Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के झरिया-सिंदरी मार्ग पर भागा सुलभ शौचालय (भागा मोड़) के समीप एक आवास में मंगलवार को चांदो रजक के पुत्र बबलू रजक (35) की हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप भागा निवासी अरबाज उर्फ पप्पू खान पर लगा है. बबलू भाजपा नेता सोना खान की देखरेख में संचालित भागा सुलभ शौचालय में सफाईकर्मी था. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख झरिया-सिंदरी मार्ग को जाम कर दिया. इससे एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. झरिया व जोड़ापोखर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो लोगों ने विरोध कर दिया. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट रही. झरिया थानेदार शशि रंजन कुमार ने आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तो लोग सड़क से हटे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजन को सौंप दिया है. इधर, झरिया पुलिस ने आरोपी पप्पू खान को डिगवाडीह डी-नोबिली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है.
पहले रॉड व पत्थर से किया हमला, फिर दांत से काटा
बताया जाता है कि पप्पू भी सोना खान के खटाल में साफ-सफाई का काम करता है. बबलू व पप्पू सहकर्मी थे. शराब के नशे में दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इसी दौरान पप्पू ने शौचालय के बगल में संचालित अवैध शराब दुकान में पत्थर व रॉड से बबलू पर हमला किया, फिर दांत काट कर हत्या कर दी और फरार हो गया. लोगों ने बताया कि पप्पू खान द्वारा भागा में हत्या की यह दूसरी घटना है. इससे पहले उस पर एक बच्चे की हत्या का आरोप लगा था. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. बबलू तीन भाइयों और तीन बहनों में छोटा था. उसकी शादी हुई थी, लेकिन वर्षों पहले पत्नी से संबंध विच्छेद हो गया था.
कोट :
बबलू के परिजनों ने शिकायत नहीं की है. संभवत: अंतिम संस्कार के बाद शिकायत करेंगे. आरोपी पप्पू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.शशि रंजन कुमार, थानेदार, झरिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है