Sanjay Seth Threat Case: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रांची पुलिस ने रविवार रात धनबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान हरिहरपुर थाना क्षेत्र के शर्मा कॉलोनी, गोमो निवासी नित्यानंद पाल के रूप में हुई है. पुलिस उससे रांची में पूछताछ कर रही है.
संजय सेठ को भेजा मैसेज – आप पर गोली चलेगी
कुछ दिनों पहले मंत्री संजय सेठ को मोबाइल पर कॉल आया. इसमें एक व्यक्ति ने खुद को कई लोगों का हत्यारा बताते हुए कहा कि अब अगला नंबर मंत्री (संजय सेठ) का है. इसके बाद आरोपी ने रक्षा राज्यमंत्री को एक धमकी भरा मैसेज भी भेजा. इसमें लिखा था, ‘आप पर गोली चलेगी.’
दिल्ली और रांची पुलिस से की गयी थी शिकायत
घटना की गंभीरता को देखते हुए मंत्री संजय सेठ ने तुरंत रांची और दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आयी. एक विशेष जांच टीम का गठन किया. जांच में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति गोमो के शर्मा कॉलोनी में रहता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी
इसके बाद रांची पुलिस ने धनबाद पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान आरोपी घर पर नहीं मिला, लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे धनबाद के एक अन्य स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी की मानसिक स्थिति कैसी है. कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं. सुरक्षा एजेंसियां भी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है.
इसे भी पढ़ें
उत्तम यादव गिरोह के 4 पेशेवर अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, लेवी वसूली की थी योजना
दुमका की बबीता पहाड़िया ने लिखी संघर्ष और उम्मीद की नयी दास्तान, JPSC में मिली 337वीं रैंक
झारखंड आ रहीं हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, धनबाद में 31 को होगा जोरदार स्वागत