27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला धनबाद से गिरफ्तार

Sanjay Seth Threat Case: रांची के लोकसभा सांसद और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाले को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फोन पर धमकी भरा मैसेज भेजने वाले को रांची और धनबाद की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे धनबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे धनबाद से रांची ले गयी और वहीं पर उससे पूछताछ हो रही है.

Sanjay Seth Threat Case: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रांची पुलिस ने रविवार रात धनबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान हरिहरपुर थाना क्षेत्र के शर्मा कॉलोनी, गोमो निवासी नित्यानंद पाल के रूप में हुई है. पुलिस उससे रांची में पूछताछ कर रही है.

संजय सेठ को भेजा मैसेज – आप पर गोली चलेगी

कुछ दिनों पहले मंत्री संजय सेठ को मोबाइल पर कॉल आया. इसमें एक व्यक्ति ने खुद को कई लोगों का हत्यारा बताते हुए कहा कि अब अगला नंबर मंत्री (संजय सेठ) का है. इसके बाद आरोपी ने रक्षा राज्यमंत्री को एक धमकी भरा मैसेज भी भेजा. इसमें लिखा था, ‘आप पर गोली चलेगी.’

दिल्ली और रांची पुलिस से की गयी थी शिकायत

घटना की गंभीरता को देखते हुए मंत्री संजय सेठ ने तुरंत रांची और दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आयी. एक विशेष जांच टीम का गठन किया. जांच में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति गोमो के शर्मा कॉलोनी में रहता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी

इसके बाद रांची पुलिस ने धनबाद पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान आरोपी घर पर नहीं मिला, लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे धनबाद के एक अन्य स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी की मानसिक स्थिति कैसी है. कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं. सुरक्षा एजेंसियां भी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है.

इसे भी पढ़ें

उत्तम यादव गिरोह के 4 पेशेवर अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, लेवी वसूली की थी योजना

दुमका की बबीता पहाड़िया ने लिखी संघर्ष और उम्मीद की नयी दास्तान, JPSC में मिली 337वीं रैंक

झारखंड आ रहीं हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, धनबाद में 31 को होगा जोरदार स्वागत

Kal Ka Mausam: उत्तर-पूर्वी झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel