धनबाद.
जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से आयोजित 25वीं अंतर विद्यालय अंडर 19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला 16 मई को हीरापुर वॉलीबॉल स्टेडियम में सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा व डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह के बीच खेला जाएगा. यह जानकारी संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने दी. सोमवार के खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा ने बर्ड्स गार्डन स्कूल को 25-22, 25-19, 26-24 अंक व डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह ने डीएवी अलकुशा को 25-22, 25-20, 25-23 से हरा फाइनल में जगह बनायी. वहीं, अंडर-14 बालक वर्ग के अंतिम लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर मिशन ऑफ नॉलेज धनबाद, बर्ड्स गार्डन स्कूल, स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी व सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. ये मुकाबले 14 मई को खेले जायेंगे. जबकि 13 मई से स्व शिवरानी कपूर मेमोरियल अंडर 19 बालिका वर्ग की लीग प्रतियोगिता होगी. मैचों का संचालन नीरज कुमार, रोहित मित्तल, नंदन यादव, मो यश व ऋषि कुमार ने किया. मौके पर खेल शिक्षक संतोष कुमार सिंह, कुमकुम चक्रवर्ती, गणेश यादव, शुभम कुमार, नीतू बावड़ी, सरिता कुमारी, राजेश गोप आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है