Dhanbad News : युवा समिति डिगवाडीह द्वारा अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के सावन महोत्सव का आयोजन टाटा डिगवाडीह कम्युनिटी सेंटर में शुक्रवार को किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक भीम प्रसाद गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद गुप्ता, प्रदेश महिला महासचिव नम्रता गुप्ता उपस्थित थे. श्रीमती गुप्ता ने महिलाओं से कहा कि समाज की महिलाओं को कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. महोत्सव में कविता, गीत, नृत्य, लेखनी, रैंप पर मोमबत्ती जलाकर चलना, चेयर आदि खेल शामिल थे. महोत्सव में रांची, धनबाद,सिंदरी, कतरास, झरिया, भौंरा, पाथरडीह, नुनूडीह, डिगवाडीह की महिलाएं शामिल हुईं. इस अवसर पर वैश्य महासभा का जिलाध्यक्ष राम प्रवेश गुप्ता का चयन किया गया. सफल बनाने में वैद्यनाथ गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, श्वेता गुप्ता, रेखा गुप्ता, रीता गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है