Dhanbad News : लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्री राणी सती मंदिर में बुधवार को बैठक की गयी. उसकी अध्यक्षता द्वारका प्रसाद गोयनका ने की. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन तीज सिंधारा उत्सव 27 जुलाई की शाम 4 बजे से मनाया जायेगा. महिलाएं हरियाली तीज में रानी सती दादी जी का भजन कीर्तन कर सिंधारा मनायेगी. दादी जी का दरबार फूलों एवं विद्युत सजा से सजाने की तैयारी जोरों पर है. इस दिन महिलाएं मेहंदी रचाती हैं, और लजीज व्यंजन का आनंद उठाती हैं. बैठक में द्वारका प्रसाद गोयनका, अरुण झुनझुनवाला, छेदी तुलस्यान, नथमल अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनिल खेमका, नरेश अग्रवाल, संदीप सांवरिया, आलोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, बृजमोहन अग्रवाल आदि सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है