गनीमत थी कि घटना के तुरंत बाद लोग पहुंच गये, वरना बड़ी घटना घट जाती. चालक ने गाड़ी से धुआं उठते देख तुरंत बच्चों को गाड़ी से उतारा और आग बुझाने में जुट गया. वैन में दर्जन भर बच्चे थे.
अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर अनफिट वाहन रखने का लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि छुट्टी होने के बाद चालक स्कूल से बच्चों को लेकर बाघमारा उनके घर तक छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान डुमरा दक्षिण सचिवालय के समीप वैन में अचानक आग गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय लोग की सूझबूझ से बच्चे सुरक्षित हैं. जलने से वैन भी बच गयी. आग पूरी तरह बुझाने के बाद चालक ने बच्चों को सुरक्षित उनके घर तक छोड़ा. वहीं अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर भाड़े पर चलने वाहनों का फिटनेस पर नहीं रखने का आरोप लगया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है