22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : प्रभारी प्राचार्य पद के लिए शिक्षकों के दो गुटों में हाथापाई, पुलिस ने दफ्तर को किया सील

Dhanbad News : प्रभारी प्राचार्य पद के लिए शिक्षकों के दो गुटों में हाथापाई, पुलिस ने दफ्तर को किया सील

राजगंज डिग्री कॉलेज का मामला, प्रभारी प्राचार्य के रिटायरमेंट के दिन ही पद के लिए लड़ गये गुरुजन Dhanbad News :डिग्री कॉलेज राजगंज के प्रभारी प्राचार्य की सेवानिवृत्ति के दिन ही प्रभारी प्राचार्य पद के लिए शिक्षकों के दो गुटों में हाथापाई हो गयी. ऐन मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत किया. थानेदार ने एसडीओ से बात की. फिर भी बात नहीं बनी, तो प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया.

यह है मामला

वर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रियतोष कुमार का बुधवार को सेवा का अंतिम दिन था. काॅलेज के सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अमूल्य सुमन बेक ने वरीयता का हवाला देते हुए डॉ राशु चंद महतो को प्रभारी प्राचार्य घोषित किया. अधिकतर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने इस नियुक्ति पर माला पहनाकर स्वागत किया. सचिव अभी बता ही रहे थे कि कुछ शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. मौके पर सचिव द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जारी पत्र जैसे ही दिखाया जाने लगा, कुछ शिक्षकों ने उसे फाड़ दिया. उसके बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गये, जिसमें हाथापाई भी हो गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची, तो हंगामा शांत हुआ.

दूसरे पक्ष ने कहा : डॉ राशुचंद महतो की नियुक्ति गलत

शिक्षक प्रो जीवाधन महतो व डॉ रंजीत सिंह ने सचिव द्वारा डॉ राशुचंद महतो की नियुक्ति को गलत ठहराया. बताया कि विगत 12 अप्रैल को विधायक सह अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक में प्रो जीवाधन महतो को प्रभारी प्राचार्य घोषित किया गया था. प्रभारी प्राचार्य ने 15 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए इसे एक मई से प्रभावी होना बताया था.

कायदे के अनुरूप हुई है नियुक्ति : सचिव

सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अमूल्य सुमन बेक बताया कि ऐसी कोई बैठक हुई ही नहीं और हुई तो हमें जानकारी क्यों नहीं दी गयी थी. स्पष्ट कहा कि यहां भारी अनियमितता है. जीबी की बैठक व इसके निर्णय को फर्जी तरीके से दिखाया गया है. काॅलेज के मिनट रजिस्टर से छेडछाड की गयी. प्रभारी प्राचार्य पद पर डॉ राशुचंद महतो की नियुक्ति कायदे के अनुरूप हुआ है.

थानेदार ने हड़काया तो माने शिक्षक

मौके पर पहुंची थानेदार अलिशा कुमारी ने शिक्षकों को स्पष्ट कहा कि मर्यादा में रहें व आपसी सामंजस्य बनाकर काम करें. शांति व्यवस्था बनाए रखें, वरना पुलिस अपना काम जानती है. उन्होंने बताया कि दो पक्षों के विवाद को देखते हुए प्राचार्य कक्ष को सील कर दिया गया है. किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. मामला फिलहाल शांत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel