Dhanbad News : भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग के सचिव शैलेश कुमार सिंह (आइएएस) ने शनिवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड का दौरा किया और क्षेत्र में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जेएसएलपीएस द्वारा चलायी जा रही कई योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. लाभुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने जेएसएलपीएस महिला समूह की सदस्यों से मिलकर बातचीत की. सचिव ने सबसे पहले लटानी पंचायत अंतर्गत मोहलीटांड़ गांव में मनरेगा के तहत बन रहे कूप निर्माण को देखा और लाभुक रामलाल हांसदा से जानकारी भी ली. उसके बाद शंकरडीह स्थित जोहार एग्री मार्ट पहुंचे, जहां किसानों के लिए खाद-बीज एवं कृषि संबंधित उत्पाद की बिक्री होती है. वहां से रघुनाथपुर में सोनाली पोल्ट्री फॉर्म को देखा फिर मोहलीडीह गांव स्थित किसान रामकृष्ण राय की आम बागवनी को देखा.
सदस्यों ने किया स्वागत
सदस्यों ने सचिव को आम, पलाश तथा अन्य पेड़ के पत्तों से बनी विशेष टोपी पहनाकर स्वागत किया. महिलाओं ने भी अपनी कुछ समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मोहलीडीह में ही सैयब अंसारी का प्रधानमंत्री आवास योजना को देखाऔर लाभुक से बात की. यहां से मैरानवाटांड़ पहुंचे जहां लाभुक लाल्टू दां की जमीन पर बिरसा सिंचाई कूप को देखा और उसकी उपयोगिता के बारे में लाभुक से जानकारी ली. इस दौरान उनके डीडीसी सादात अनवर, डीपीआरओ धनबाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर सहित पूर्वी टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, थानेदार रवि कुमार, मनरेगा बीपीओ विधान मांझी, जेएसएलपीएस एडमिन जितेन दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है