Dhanbad News : सीएमडी के निर्देश पर बीसीसीएल की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को सिक्युरिटी जीएम हफीजुल कुरैशी ने ब्लॉक दो क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने सीआइएसएफ चेकपोस्ट और सुरक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. संवेदनशील जगहों पर कैमरा नहीं लगे रहने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने सिक्योरिटी नोडल इंचार्ज को कैमरा, अलार्म लगवाने और अन्य सुरक्षा प्रणालियों के रखरखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और कोयला चोरी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का सख्त दिशा निर्देश दिया. क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की शिथिलता के कारण कोलियरी क्षेत्रों में कोयला चोरी के मामले लगातार बढ़ने की शिकायत पर जीएम सिक्यूरिटी ने टीम के साथ कोलियरी क्षेत्र में साइडिंग, कोल डिपो व चेकपोस्ट पर तैनात सीआइएसएफ के सुरक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. कहा की बिना परमिशन के कोई भी गाड़ी अनधिकृत क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगी. जीपीएस लगी गाड़ी की भी निगरानी करनी है. आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा पोस्टों के चयनित स्थान पर जवान रखे जायेंगे. कोयला चोरी होने पर जवानों की जवाबदेही होगी. वैध माइंस के मुहानों भराई करने के लिए सख्त निर्देश दिया. इसके पूर्व सिक्युरिटी जीएम ने क्षेत्रीय कार्यालय में ब्लॉक दो जीएम जीसी साहा के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. मौके पर सिक्युरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर तारीक रिजवी, सर्वे ऑफिसर अखिलेश कुमार के अलावा सीआइएसएफ के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है