28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रामनवमी व ईद को लेकर बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस मुख्यालय सभागार में गुरुवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग की गयी. इसमें 20 थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया.

धनबाद.

पुलिस मुख्यालय सभागार में गुरुवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग की गयी. इसमें सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के बाद एसएसपी ने विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने और समय पर चार्जशीट सौंपने का निर्देश दिया.

ईद व रामनवमी को लेकर रहें सतर्क

एसएसपी ने ईद और रामनवमी को लेकर ने विशेष सतर्कता बरतने को कहा. त्योहार को लेकर सभी थाना प्रभारी को शांति समिति व अखाड़ा दलों के साथ बैठक कर सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक पहल करने और असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उन पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया.

महिलाओं से संबंधित अपराध को गंभीरता से लें

एसएसपी ने दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों को गंभीरता से लेने, तय समय पर जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रहने को कहा. एसएसपी ने संगठित अपराध करने वाले अपराधियों, गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की समीक्षा कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया. इसके अलावा थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने आदि के निर्देश भी दिये. उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े लंबित कांडों की भी समीक्षा की और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसएसपी ने बैठक के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 20 थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया और अन्य सभी पदाधिकारियों को कार्य कुशलता में तेजी लाने की हिदायत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel