Dhanbad News: बीएसके कॉलेज मैथन में विश्व तंबाकू निषेध तथा विश्व पर्यावरण दिवस पर बटर मिल्क अभियान के तहत जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी. प्राचार्य डॉ.डीपी सिंह ने संगोष्ठी का उद्घाटन किया. संचालन डॉ एसके सिंह ने किया. सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को एक प्रभावशाली लघु फिल्म दिखायी गयी. इसमें दिखाया गया कि किस तरह वर्तमान पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर अपने भविष्य को अंधकारमय बना रहे हैं. इसके उपरांत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने नशा मुक्त भारत निर्माण को लेकर सामूहिक शपथ दिलायी गयी. कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर प्रो डॉ अंजलि कुमारी, सुमिता खलखो, नरेंद्र कुमार लाल, डॉ कमलेश कुमार पांडेय, डॉ भोला प्रसाद, रणधीर कुमार रजक, डॉ संध्या गुप्ता, हरीश सिंह मुंडा, संजीव कुमार, रोशन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है