24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : जिले के 51 स्कूलों में हुआ प्रहरी क्लब का गठन

क्लब स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें नशे से दूर रहने को प्रेरित करेंगे.

राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा नौंवी से 12वीं कक्षा तक के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ””प्रहरी क्लब”” के माध्यम से नशे के खिलाफ सशक्त अभियान शुरू किया जा रहा है. ये क्लब स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें नशे से दूर रहने को प्रेरित करेंगे. छात्र-छात्राओं को नशे के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक नुकसान की जानकारी दी जाएगी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए धनबाद जिले में अब तक 51, बोकारो में 85 और गिरिडीह में 110 विद्यालयों में क्लब का गठन हो चुका है. स्कूलों में मादक पदार्थों के दुरुपयोग व इसके प्रति जागरूकता के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

प्रहरी क्लब में ये रहेंगे शामिल :

प्रहरी क्लब में प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक, दो वरीय सहायक शिक्षक एवं तीन विद्यार्थी सदस्य होंगे. इस क्लब के विभिन्न हितधारकों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), यूनिसेफ, सिनी, पीएचआइए, रिम्स, रिनपास, एनसीसी, पुलिस के प्रतिनिधियों की सहायता ली जायेगी. प्रहरी क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षण से पूर्व संबंधित मॉड्यूल, लीफलेट एवं अन्य सहायक प्रशिक्षण सामग्रियां उक्त हितधारकों के माध्यम से मुहैया करायी जायेंगी. वहीं शिक्षकों के उन्मुखीकरण के लिए जे-गुरुजी एप में प्रशिक्षण सामग्रियों को अपलोड कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel