धनबाद.
ईद-उल-जोहा (बकरीद) को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसमें जिले को कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी जोन में बांटा है. सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. सभी थाना क्षेत्र में पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा. क्विक रिस्पॉन्स टीम भी मौजूद रहेगी.एक्टिव रहेगा नियंत्रण कक्ष
ईद-उल-जोहा के अवसर पर सात जून की सुबह छह बजे से आठ जून की सुबह छह बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार पुलिस पदाधिकारी के वरीय प्रभार में रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0326 – 2311217, 2311807, 112, 118 व 100 है. वहीं जिले के सभी थाना व ओपी में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर बनाए रखेंगे. सभी पुलिस कर्मियों का अवकाश आठ जून तक स्थगित रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है