धनबाद.
सरायढेला थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने बिहार के समस्तीपुर, ग्राम शेखोपुर थाना पारिसनगर निवासी महेश महतो के पुत्र सोनू कुमार के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सोनू को गिरफ्तार कर मंगलवार को धनबाद जेल भेज दिया.शादी समारोह में हुई थी मुलाकात
युवती ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि तीन साल पहले एक शादी समारोह में युवक से मुलाकात हुई थी. तब दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दिया और बातचीत होने लगी. सोनू ने उसे अपने प्रेम में फंसा कर शादी करने का वादा किया. इस दौरान कई बार वह धनबाद उसके घर आया. युवक उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता था. जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने 17 अप्रैल 2023 को बिहार के गयाजी कोर्ट में विवाह का घोषणा पत्र बनवाया. बताया कि अब उनकी शादी हो गयी है. इसपर उसने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने पर जोर दिया. उसके बाद भी सोनू उसके घर आता-जाता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा. बाद में दबाव बनाने पर 18 मार्च को धनबाद रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी के लिए आवेदन डाला, लेकिन एक माह बाद भी वह शादी के लिए नहीं आया. अब उसने शादी करने से मना कर दिया. वहीं युवती ने बताया कि युवक ने दूसरी युवती से सगाई कर ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है