लोयाबाद पंचायत भवन के समीप कृष्णा गेट ग्रिल दुकान से सोमवार की रात में चोरों ने लोहे की दो प्लेट की चोरी कर ली. दुकानदार ने दिन में केंदुआ के एक गोदाम से उक्त लोहे की प्लेट को बरामद कर लिया. फिर आधा दर्जन दुकानदारों के साथ लोयाबाद थाना पहुंच कर शिकायत दी. शिकायत चोरी करने का आरोप एकड़ा चालीस धौड़ा के रंजीत पासवान पर लगाया गया है. दुकान मालिक ने बताया कि करीब 25 हजार रुपये मूल्य के लोहे के दो प्लेट दुकान के सामने वेल्डिंग कर रखा था, सुबह आठ बजे जब वह दुकान मेंआया तो देखा कि वेल्डिंग को तोड़ कर दोनों प्लेट गायब कर दिया गया है. केंदुआ के एक गोदाम में गया तो देखा कि उसका चोरी गया प्लेट रखा हुआ है. गोदाम मालिक ने प्लेट ला कर देने वाले का नाम बता दिया, तो उसने फोन किया. इस पर आरोपी ने धमकी धी. कृष्णा पासवान के साथ शंकर विश्वकर्मा, महेंद्र शर्मा, पप्पू अंसारी, राजू अंसारी, नासीर अंसारी तथा चिंटू कुमार आदि लोग थाना में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है