धनबाद.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन ने रविवार को झामुमो के दो नेताओं को शो कॉज किया है. इनमें जिला उपाध्यक्ष काली चरण महतो और बलियापुर प्रखंड सचिव निर्मल रजवार शामिल हैं. कालीचरण महतो पर 20 मई को सर्किट हाउस में जिला कमेटी की आपात बैठक करने और वाह्टसएप ग्रुप में खबर बनाकर फोटो प्रसारित करने का आरोप है. वहीं निर्मल रजवार पर बिना प्रखंड अध्यक्ष को जानकारी दिये प्रेस कांफ्रेंस कर आंदोलन की घोषणा करने का आरोप है. दोनों को सात दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है