Dhanbad News : सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने गुरुवार को दोलाबड़ में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उक्त पुल विशेष प्रमंडल धनबाद द्वारा निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से नौ पथों निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उनमें बरियो मोड़ से पाथुरिया पथ, जीटी रोड फुफवाडीह से घोड़ामुर्गा पथ, भितिया से नवडीहा पथ, जीटी रोड से आमलाटांड़ पथ, जीटी रोड से गोरगा पथ, कैलूडीह से दुमदुमी पथ, रानी रोड धोखरा पथ, जिला परिषद पथ से बरमसिया पथ, बिराजपुर मोड़ से मिश्रडीह समेत दस योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि सिंदरी विधानसभा में बेहतर विकास का कार्य शुरू हो गया है. अधूरे पड़े कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य उषा महतो, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी, मुखिया सुनीता मल्लिक, निताई रजवार, एजाज अहमद, माथुर अंसारी, हीरालाल महतो, रोहित महतो, रफीक अंसारी, दिल मोहम्मद अंसारी, मो मोहसिन अंसारी, अजय मालाकार, दीपक गोप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है