गोविंदपुर. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की से अभद्र व्यवहार करने के मामले ने गंभीर रूप ले लिया. अमलाटांड के एक दर्जन से अधिक युवकों ने लड़की के घरवालों पर हमला कर दिया. इस घटना में कई लोग चोटिल हो गये. गोविंदपुर थाना प्रभारी रुस्तम अली घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता है कि इस इलाके का एक युवक अपनी बहन को लेकर ट्यूशन छोड़ने नीचे बाजार जा रहा था. अचानक बाइक सवार तौफीक, सलीम व आसिफ ने फाब्तियां कसी. इसका उन्होंने विरोध करने के बाद उक्त नाबालिग लड़की से छेड़खानी की गयी. ट्यूशन छोड़कर आने के बाद करीब 20 -25 अज्ञात लोग उनके घर आये और घर में घुसकर युवती के चाचा, दादी व भतीजी के साथ मारपीट की. इससे पूरा परिवार दशहत में है. पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. उधर दूसरे पक्ष के सनाउल अंसारी ने इस मामले में प्रथम पक्ष के लोगों के खिलाफ गोविंदपुर पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
यह भी पढ़ें
बाथरूम में नहाती महिला का वीडियो बनाया, थाना में शिकायत
धनबाद.
धनसार थाना क्षेत्र की एक विवाहिता का बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला मंगलवार को सामने आया है. घटना के बाद महिला और उसके पति धनसार थाना पहुंचे और अपने पड़ोसी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने युवक को पकड़ा और उसके मोबाइल की जांच की, लेकिन उसमें किसी तरह का वीडियो नहीं मिला. महिला ने पुलिस को बताया कि वह पूर्वाह्न अपने बाथरूम में नहा रही थी, तभी उसकी खुली दीवार होने के कारण युवक मोबाइल ऑन कर वीडियो बनाने लगा. नजर पड़ी, तो उसने शोर मचाया. इसके बाद उसने अपने पति को जानकारी दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है