Dhanbad News : बेलगड़िया टाउनशिप में छह साल की एक बच्ची के साथ 15 साल के एक किशोर द्वारा दुराचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की बतायी जाती है. बच्ची द्वारा मंगलवार की शाम घटना की जानकारी अपने परिजनों को देने के बाद बुधवार सुबह पीड़ित परिवार के लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. बलियापुर पुलिस बेलगड़िया टाउनशिप पहुंची और आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया जायेगा. बच्ची की मेडिकल जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है