Dhanbad News : राकोमयू की ओर से नॉर्थ तिसरा हाजिरी व गोलकडीह यूनियन कार्यालय के समीप पूर्व विधायक व मजदूर नेता एसके राय की 25वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सुनील राय ने बताया कि एसके राय साहब के कारण ही कोयला उद्योग के मजदूरों की पेंशन स्वीकृत हुई थी. लेकिन दुख की बात यह है कि आज तक इसका रीविजन नहीं हो पाया, जो मजदूरों के लिए चिंता का विषय है. संयुक्त मोर्चा के लोगों को इसके बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि एसके राय आज अगर होते तो मजदूरों की ऐसी हालत नहीं होती. निजीकरण की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है. सरकार और प्रबंधन की नीति सही नहीं है. गोलकडीह में यूनियन की ओर से शैलेश कुमार राय, अरुण कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर वीरेंद्र कुमार पासी, धर्मेंद्र राय, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, अनिमेष सिंह, कन्हैयालाल सिंह, दीपक राय, संजय निषाद, तेजा बेलदार, शिवेंद्र सिंह, संतोष तिवारी, कालीपद रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है