Dhanbad News : तिसरा की कुइयां बस्ती में गुरुवार से श्रीश्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय लघु रुद्र महायज्ञ का अयोजन किया गया. कलश यात्रा में 351 युवती व किशोरियों ने भाग लिया. कलश यात्रा में आमटाल पंचायत के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मौके पर कमेटी सदस्यों में भरत महतो अध्यक्ष, नाथू महतो सचिव, प्रह्लाद महतो, सुजीत महतो, संजय गोराईं, सपन बनर्जी, संजय महतो, मनोज सिंह, नयन महतो, निरंजन महतो, मुकेश महतो, मुकेश प्रमाणिक, माणिक दे, भोलेनाथ महतो, भरत महतो, माणिक महतो, पिंटू पाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है