27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएनएमएमसीएच : खाली कराये गये इमरजेंसी के पुरुष-महिला वार्ड के बेड

SNMMCH Beds Evacuated: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की धनबाद यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. आइआइटी-आइएसएम से लेकर धनबाद प्रशासन तक तैयारियों में जुटा है. एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी के पुरुष और महिला वार्ड में सीटें खाली करा दी गयीं हैं. 2 दिन तक एक ऑपरेशन थियेटर को रिजर्व रखा गया है. इमरजेंसी छोड़कर कोई ऑपरेशन नहीं होंगे.

SNMMCH: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी स्थित महिला और पुरुष वार्ड के सभी बेड खाली करा दिये गये हैं. कार्यक्रम के दौरान किसी आपात स्थिति के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इमरजेंसी के महिला व पुरुष वार्ड के 60 से ज्यादा बेड खाली रखे गये हैं. अस्पताल के वीआइपी केबिन में व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है.

वीआइपी केबिन में 50 से अधिक आवश्यक दवाएं

वीआइपी केबिन में 50 से ज्यादा आवश्यक दवा, इंजेक्शन, विभिन्न तरह के स्लाइन का स्टॉक रखा गया है. चादर, सोफा कवर के साथ नये पर्दे भी लगाये गये हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर एसएनएमएमसीएच को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कारकेड में शामिल होने वाली एंबुलेंस में भी दवाओं का भरपूर स्टॉक रखा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2 दिन रिर्जव रहेगा ओटी, 3 शिफ्ट में कर्मी होंगे तैनात

गुरुवार से अगले 2 दिन तक अस्पताल का एक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) रिजर्व रहेगा. इसमें किसी मरीज का ऑपरेशन नहीं होगा. आपात स्थिति में इस ओटी का इस्तेमाल किया जायेगा. गुरुवार से ओटी में 3 शिफ्ट में कर्मियों की तैनाती रहेगी. आइसीयू और सीसीयू के कुछ बेड गुरुवार से अगले 2 दिन तक रिजर्व रहेंगे. अत्यंत जरूरी होने पर मरीजों को आइसीयू व सीसीयू में रिजर्व किये बेड उपलब्ध कराये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

राष्ट्रपति के धनबाद आगमन से पहले बोले उपायुक्त- आपसी समन्वय से काम करें सभी विभाग

अल कायदा के टेरर मॉड्यूल की लेडी ‘बॉस’ निकली कोडरमा की शमा परवीन, बेंगलुरु से गिरफ्तार

रांची से अपहृत बच्ची को पटना ले जाना चाहते थे अपहर्ता, एनकाउंटर के डर से छात्रा को छोड़कर भागे

Crime News: गुमला में पुत्र ने टांगी से काटकर पिता को मार डाला, गांव में सनसनी

12 साल से मां और 2 भाईयों के साथ बेंगलुरु में रह रही थी AQIS टेरर मॉड्यूल की ‘सरगना’ शमा परवीन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel