स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने रिम्स व एमजीएम जमशेदपुर से पीजी पास करने वाले 46 चिकित्सकों का पदस्थापन धनबाद के एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल में किया है. सभी चिकित्सकों ने सत्र 2021-24 में पीजी पास किया है. मेडिसिन, ऑब्स एंड गायनी, स्किन, माइक्रोबायोलॉजी समेत अन्य विभागों में चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है. बांड के आधार पर अगले तीन साल तक सभी चिकित्सक एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल में सेवा प्रदान करेंगे.
इन चिकित्सकों को यहां किया गया पदस्थापित :
एसएनएमएमसीएच में मेडिसिन के डॉ श्रेया कश्यप, डॉ नानक लाहा, डॉ नीलांजन माल, डॉ मयंक सोधानी, डॉ प्रज्ञा मनीनी,पीएसएम के डॉ एश्वर्या भूषण, स्किन के डॉ एकता श्रेष्ठ कश्यप, डॉ ऋषिकेष चंदन, माइक्रोबायोलॉजी के डॉ अंकिता कुमार, डॉ विनीता गुप्ता, ऑब्स एंड गायनी के डॉ कार्तिका श्रीवास्तव, डॉ सौम्या रंजन कर, डॉ दीप द्यूती भगत, डॉ शिवानी कुमारी, डॉ ममता कुमारी, डॉ तितली कंदेर, डॉ अंकिता झा, डॉ पायल, पीडियाट्रिक के डॉ जवाइरा परवीन, डॉ सुमन कुमार, डॉ आजाद कुमार दश, डॉ अंकिता किरण तिग्गा, पैथोलॉजी के डॉ तृप्ति, डॉ अबुजहर हैदर, डॉ संपा मंडल, फार्माकोलॉजी डॉ एस शंकर राय, डॉ पविका कुमारी, रेडियो डायग्नोसिस, डॉ श्रुति शर्मा, एनाटोमी के डॉ प्रियंका, इएनटी के डॉ कर्मवीर, डॉ निशांत अभिषेक कुजूर, सर्जरी के डॉ इशा अशोक, डॉ अंकिता मंडल, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ सना सालिका, डॉ शिल्पी राज, ऑप्थामोलाॅजी के डॉ निशिता मिश्रा, डॉ वर्षा भगत, डॉ अलिना कुजूर, डॉ एस कुंडू, एनेस्थेसियोलॉजी के डॉ सौरव कुमार शर्मा, डॉ मोनिका वर्मा, डॉ विष्णु राज, डॉ गायत्री किस्कू, डॉ प्रियदर्शनी, डॉ तौशिफ आलम, सदर अस्पताल में डीजीओ के डॉ सुरभी कुमारी की पदस्थापना हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है