23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : दो माह का बकाया वेतन की मांग को ले एक घंटे हड़ताल पर रहीं जीएनएम, मरीज हुए परेशान

एसएनएमएमसीएच : प्रबंधन द्वारा वेतन भुगतान जल्द कराने के आश्वासन पर काम पर लौटीं

दो माह का बकाया वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच में आउटसोर्स पर बहाल सभी जीएनएम लगभग एक घंटे हड़ताल पर रहीं. दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज सभी जीएनएम ने सुबह नौ बजे अस्पताल से जुड़ा कामकाज ठप कर दिया. जीएनएम द्वारा हड़ताल पर चले जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया अस्पताल पहुंचे. सभी जीएनएम को अपने कार्यालय में बुलाया. आधे घंटे तक चली वार्ता और शनिवार को वेतन भुगतान के आश्वासन के बाद सभी नर्स काम पर लौटीं. इस दौरान मरीज परेशान रहे. कई मरीजों को समय पर दवा नहीं मिल पायी. अस्पताल का अन्य कामकाज भी एक घंटे तक प्रभावित रहा. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में आउटसोर्स एजेंसी फ्रंटलाइन के माध्यम से जीएनएम व पारा मेडिकल स्टाफ सेवा प्रदान कर रहे हैं. दो माह से एजेंसी द्वारा कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. जीएनएम ने बताया कि वेतन की मांग को लेकर कई बार एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मजबूर होकर सभी को हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा.

वेतन रोकने पर जेआर ने अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव :

वेतन रोकने को लेकर शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच के जूनियर रेजिडेंट (जेआर) चिकित्सकों ने अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे जेआर चिकित्सक अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ओर वेतन रोकने को लेकर विरोध जताया. बाद में अधीक्षक द्वारा वेतन भुगतान के आश्वासन पर जेआर चिकित्सक लौट गये. बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने सभी जेआर के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाना अनिवार्य कर दिया है. प्रबंधन के निर्देश के बाद बायोमीट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने वाले जेआर चिकित्सकों का वेतन रोका गया है. इसी बात को लेकर जेआर चिकित्सकों ने अधीक्षक कार्यालय पहुंच विरोध जताया था. बाद में अधीक्षक द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने की चेतावनी के बाद सभी वापस लौट गये.

सोमवार को एसएनएमएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा वेतन :

इधर, दो माह से एसएनएमएमसीएच के स्थायी स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. तकनीकी कारणों से दो माह से वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मियों में नाराजगी थी. शुक्रवार को अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने वेतन भुगतान संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर कर दिया. सोमवार तक सभी कर्मियों का वेतन भुगतान होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel