धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के रेडियोलॉजी विभाग में बुधवार से एक्स-रे सेवा फिर से शुरू होगी. एक्स-रे प्लेट व फिल्म का स्टॉक समाप्त होने के कारण यहां पिछले छह दिन से सरकारी एक्स-रे सेवा बंद थी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने बुधवार से ग्लोसी पेपर पर एक्स-रे इमेज निकालने का निर्णय लिया है. मंगलवार को इसका सफल ट्रायल किया गया. अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बुधवार से सरकारी केंद्र में एक्स-रे सेवा शुरू करने की बात कही है. अधीक्षक के अनुसार प्लेट व फिल्म की खरीदारी के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है. खरीदारी प्रक्रिया पूरी होने तक ग्लोसी पेपर पर मरीजों की एक्स-रे इमेज निकाल कर दी जायेगी.एसएनएमएमसीएच में पहली बार होगा अनूठा प्रयोग
ग्लोसी पेपर में एक्स-रे इमेज निकालने का यह अनूठा प्रयोग एसएनएमएमसीएच में पहली बार होगा. इससे पहले एक्स-रे कराने वाले मरीजों को फिल्म में इमेज प्रदान की जाती थी. अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि ग्लोसी पेपर पर एक्स-रे इमेज निकालने का सफल ट्रायल और विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की सलाह पर नयी व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया गया है.एक्स-रे के लिए मरीजों को चुकाने पड़ रहे हैं ज्यादा पैसे
सरकारी केंद्र में एक्स-रे सेवा बंद रहने से मरीजों को पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप के केंद्र में ज्यादा पैसे चुका कर एक्स-रे कराना पड़ रहा था. अब नई व्यवस्था के तहत सरकारी केंद्र में एक्स-रे शुरू होने से मरीजों को अधिक राशि नहीं चुकानी होगी. वही इंडोर के मरीजों को नि:शुल्क एक्स-रे सेवा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है