24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : गोविंदपुर में जीटी रोड पर एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए मिट्टी की जांच शुरू

मिट्टी की जांच में लगेंगे छह माह, अगले तीन माह में शुरू हो जायेगा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य

गोविंदपुर में जीटी रोड पर एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जीटी रोड पर बनने वाले पिलर के लिए मिट्टी जांच का काम शुरू हुआ. मिट्टी जांच की जिम्मेदारी इंडियन जिओ टेक्निकल सर्विसेज कंपनी को दी गयी है.

कंपनी द्वारा हर 60 मीटर पर गड्ढा खोदकर मशीन से मिट्टी की जांच की जा रही है. इस काम में छह माह लगेंगे, परंतु एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य आगामी तीन माह में शुरू हो जायेगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर का काम पूरा कर लिया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गोविंदपुर में जीटी रोड जाम की समस्या से निजात दिलाने और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए गोविंदपुर बाजार इलाके में चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड निर्माण की स्वीकृति दी है. ऑनलाइन बिडिंग के आधार पर गोविंदपुर में करीब चार किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनाने की जिम्मेदारी एस एंड पी कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गयी है. कंपनी 329 करोड रुपये में फ्लाइओवर का निर्माण करेगी.

निरसा में भी बनना है एलिवेटेड रोड

: इसी तरह निरसा बाजार में करीब 3.7 किलोमीटर एलिवेटेड रोड निर्माण की जिम्मेदारी भी एस एंड पी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गयी है. गोविंदपुर में वास्तु विहार कौआबांध से लेकर रतनपुर के आगे तक एलिवेटेड रोड बनेगा. इसकी लंबाई चार किलोमीटर से कुछ अधिक होगी. निर्माण की प्राक्कलित राशि 499 करोड रुपये थी. ऑनलाइन बीडिंग में 21 कंपनियां शामिल हुई थी. उसमें एस एंड पी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने प्राक्कलित राशि से 32% कम में बिडिंग कर टेंडर हासिल किया था. इसी तरह निरसा में देवियाना मोड़ से खुदिया फाटक तक लगभग 3.7 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनायी जानी है. इसकी अनुमानित लागत 341.64 करोड़ थी. ऑनलाइन बिडिग में 24 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. उनमें एस एंड पी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अनुमानित लागत से करीब 33% कम पर बिडिंग किया था. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने तथा मिट्टी जांच शुरू होने से गोविंदपुर और निरसा में एलिवेटेड रोड निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए निरसा और गोविंदपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कहीं भी जमीन का अधिकरण नहीं करेगा. लेकिन, प्राधिकरण की जो जमीन है उस पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं रहेगा. पूरी तरह अतिक्रमण हटाने के बाद यह काम शुरू हो जाएगा. निर्माण काम के दौरान वाहनों की आवाजाही में कुछ दिनों तक परेशानी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel