धनबाद.
धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देशानुसार लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया. विभिन्न थानों के साथ ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट, बिना कागजात एवं बिना सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों को रोका गया. पुलिस ने वाहनों की जांच कर चालकों को हिदायत दी और उनका चालान काटा. वहीं बिना हेलमेट व ट्रिपल लोडिंग बाइक चला रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने का निर्देश दिया गया.नियमों का करें पालन
ट्रैफिक डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि वाहन जांच अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आगे भी निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने सभी वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन करने की अपील की.
परिवहन विभाग ने चलाया ऑटो-टोटो जांच अभियान
धनबाद. जिला परिवहन विभाग द्वारा पूजा टॉकीज के पास शुक्रवार को ऑटो व टोटो जांच अभियान चलाया. इस दौरान ऑटो व टोटो चालकों का ड्रेस कोड व कागजात की जांच की गयी. ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले दो ऑटो चालकों पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं बगैर पंजीकरण के चलने वाले 12 टोटो के चालकों पर लगभग 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जांच के दौरान कई नाबालिग टोटो चालक भी पकड़े गये. इनसे भी जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है कि इससे पूर्व गुरुवार को पूजा टॉकीज के पास बिना पंजीकरण के चल रहे पांच टोटो को जब्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है