23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad news: आइआइटी आइएसएम में शुरू होगा विशेष जीआइएएन कोर्स

आइआइटी आइएसएम 23 जून से एक नया कोर्स आयोजित करने जा रहा है.

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम आगामी 23 से 29 जून तक ‘इनवर्स मेथड्स और मशीन लर्निंग: जियोसाइंसेज में अनुप्रयोग’ विषय पर एक सप्ताह भर चलने वाला ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडेमिक नेटवर्क्स कोर्स आयोजित करने जा रहा है. यह कोर्स संस्थान के एक्जीक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर में होगा. इस पाठ्यक्रम के राष्ट्रीय फैकल्टी और कोर्स को-ऑर्डिनेटर एप्लाइड जियोफिजिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एस मैती बनाये गये हैं. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, ऑस्टिन से प्रख्यात जियोफिजिसिस्ट प्रोफेसर मृणाल के सेन विदेशी फैकल्टी होंगे. कोर्स में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, केस स्टडी और लाइव प्रोजेक्ट्स भी शामिल होंगे. इसमें 50 सीटें हैं. इच्छुक प्रतिभागियों को 16 जून, 2025 तक पंजीकरण करना होगा.

सिक्स सिग्मा ग्रीन बेल्ट पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण 23 से

आइआइटी आइएसएम के गणित एवं संगणना विभाग की ओर से आगामी 23 से 27 जून तक सिक्स सिग्मा ग्रीन बेल्ट पर आधारित लघु प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. यह प्रशिक्षण संस्थान के एक्जीक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर में होगा. इसका उद्देश्य वरिष्ठ प्रबंधकों, इंजीनियरों, उद्यमियों, सरकारी प्रशासकों, खनन क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों व शोधकर्ताओं को सिक्स सिग्मा की वैज्ञानिक विधियों से परिचित कराना है. कार्यक्रम प्रो. सुभाषिश चटर्जी और प्रो. एस कुंडू के समन्वय में संचालित होगा. सिक्स सिग्मा, जो 1980 के दशक में मोटरोला द्वारा शुरू किया गया था, एक डेटा आधारित कार्यप्रणाली है जिसका उद्देश्य प्रक्रियाओं में सुधार और दोषों को कम करके उत्पादकता, गुणवत्ता और लागत दक्षता बढ़ाना है. इच्छुक प्रतिभागी समन्वयकों से संपर्क कर नामांकन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel