धनबाद.
धनबाद स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे ने एक साथ दो ट्रेनों की घोषणा की है. इसमें एक ट्रेन में धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल और दूसरे में धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल के रैक लगाये जायेंगे.12 अप्रैल से चलेगी धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल
धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. 12 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के हर शनिवार को ट्रेन संख्या 03313 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल चलेगी. शुक्रवार से इसकी बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है. वहीं 14 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के हर सोमवार को ट्रेन संख्या 03314 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन चलेगी.
03313 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल धनबाद से रात 11.50 बजे रवाना होगी. गोमो रात 12.15 बजे, पारसनाथ 12.31 बजे, हजारीबाग रोड 1.06 बजे, कोडरमा 1.40 बजे, गया 3.15 बजे, सासाराम में दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे, भभुआ रोड 5.04 बजे, डीडीयू 6.30 बजे, वाराणसी 7.45 बजे, लखनऊ 1.45 बजे, शाहजहांपुर में शाम 4.50 बजे, बरेली 6.20 बजे, मुरादाबाद में रात आठ बजे, गाजियाबाद 11.40 बजे, दिल्ली 23.40 बजे, पानीपथ 1.15 बजे, अंबाला में रात रात 3.20 बजे और चंडीगढ़ में सुबह 4.30 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03314 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल चंडीगढ़ से सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन सुबह 9 बजे धनबाद पहुंचेगी.22 कोच के साथ चलेगी ट्रेन
ट्रेन में धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल के रैक का उपयोग किया जायेगा. इसमें 22 कोच लगाये जायेंगे. सभी एसी क्लास के होंगे. इसमें आरआरएम के दो, थर्ड एसी इकोनॉमी के 10, थर्ड एसी के पांच और सेकेंड एसी के पांच कोच होंगे.धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल 22 ट्रिप चलेगी
वहीं दूसरी ट्रेन धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल भी चलनी है. दोनों ओर से इससे 22-22 ट्रिप का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल 15 अप्रैल से 27 जून तक 22 ट्रिप चलेगी. ट्रेन का परिचालन सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को होगा. यह ट्रेन धनबाद से रात 11.50 बजे प्रस्थान करेगी. गोमो रात 12.15 बजे, पारसनाथ 12.31 बजे, हजारीबाग रोड 1.06 बजे, कोडरमा 1.40 बजे, गया में 3.15 बजे, सासाराम में दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे, भभुआ रोड 5.04 बजे, डीडीयू 6.30 बजे, वाराणसी 7.45 बजे, लखनऊ 1.45 बजे, शाहजहांपुर शाम 4.50 बजे, बरेली 6.20 बजे, मुरादाबाद में रात 8 बजे, गाजियाबाद में 11.40 बजे, दिल्ली 23.40 बजे, पानीपथ में 1.15 बजे, अंबाला में रात रात 3.20 बजे और चंडीगढ़ में सुबह 4.30 बजे पहुंचेगी. वहीं 17 अप्रैल से 29 जून तक सप्ताह के हर गुरुवार और रविवार को ट्रेन संख्या 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल चलेगी. यह ट्रेन भी सुबह छह बजे चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन सुबह नौ बजे धनबाद आयेगी.18 कोच के साथ चलेगी ट्रेन
इस ट्रेन को गरीब रथ के रैक से चलाया जायेगा. इस रैक से धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल चल रही है. इसी कोच के साथ धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. इसमें थर्ड एसी के 16 और जनरेटर कार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है