Dhanbad News: धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को नवनिर्मित बरवाअड्डा थाना भवन का निरीक्षण किया. नया थाना भवन का निर्माण उदयपुर में किया गया है. भवन निर्माण को अंतिम प्रारूप से पहले एसएसपी ने निरीक्षण कर निर्माण से जुड़े कुछ बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसएसपी ने थाना प्रभारी को जल्द नये भवन में थाना को शिफ्ट करने का निर्देश भी दिया. नवनिर्मित बरवाअड्डा थाना भवन भवन में थाना प्रभारी कक्ष, वेटिंग हॉल, सहायता केंद्र, सिरिस्ता, रिकॉर्ड रूम, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, महिला हाजत, पुरुष हाजत, सभागार, जवानों व पदाधिकारी के लिए रेस्ट रूम, किचन, बाथरूम, शौचालय, इंट्रोगेशन रूम, वायरलेस रूम, सीसीटीएनएस आदि निर्माण कराया गया है.
थानेदार को दिये कई निर्देश
एसएसपी कृषि बाजार स्थित बरवाअड्डा थाना पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण किया. एसएसपी ने थाना की व्यवस्था का जायजा लिया. थाना में लंबित कांड के बारे में जानकारी लेते हुए जांच के लिए अवधि निर्धारित करते हुए जल्द लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की, वारंट व इश्तेहार से संबंधित मामलों की जानकारी लेते हुए आदेशों पर यथाशीघ्र तामिला का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त सिरिस्ता, स्टेशन डायरी, विजिटर रजिस्टर, मालखाना, व थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये. एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति, सिरिस्ता वितंतु कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों समेत महिला एवं पुरुष हाजत का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. उन्होंने स्पष्ट निर्देश में कहा कि थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व जवान वर्दी में ड्यूटी करेंगे. थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इस दौरान थानेदार सुनील कुमार रवि समेत सभी पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है