धनबाद.
स्कूली विद्यार्थियों के लिए एफएलएन चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जरूरी निर्देश जारी किये गये हैं. प्रतियोगिता वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के कक्षा दो से पांच तक में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए होगी. यह हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषयों में एक साथ आयोजित होगी. सभी शिक्षकों को एफएलएन चैंपियनशिप की तैयारी शुरू करने को कहा गया है. इसपर रोज 20 से 30 मिनट का समय देना है.पहले चरण की प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी
प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण ऑनलाइन माध्यम से होगा. इसलिए सभी संबंधित शिक्षकों का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे. शिक्षकों के पंजीकरण के लिए क्यूआर कोर्ड व लिंक जारी किया गया है. हर जिला में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के निबंधन के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. पांच जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक कलस्टर, 21 से 29 जनवरी तक ब्लॉक इलिमिनेशन राउंड ऑनलाइन होगा. वहीं जिला स्तर पर दो से 20 फरवरी तक प्रतियोगिता ऑफलाइन आयोजित होगी. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल 16 से 18 मार्च 2026 के बीच रांची में होगा. इस प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी को मुंबई में आयोजित ग्रैंड फिनाले लेवल के लिए विद्यार्थी, एक शिक्षक व माता-पिता में किसी एक को मुंबई बुलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है