रविवार को हुई बारिश की वजह से भूली बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप जोरिया पर बने पुल से कुछ मीटर पहले गड्ढा बन गया है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. भूली-धनबाद मुख्य मार्ग से रेंगुनी, ईस्ट बसेरिया, तेतुलमारी के हजारों लोग आवागमन करते हैं. इसपर रोजाना सैकड़ों वाहन, स्कूल वैन व भारी वाहन गुजरते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग की लापरवाही से पहले भी इस सड़क पर गड्ढा बना था. इस बार फिर गड्ढा बन गया है. इसकी ठीक से मरम्मत होनी चाहिए. गौरतलब है कि इस पुल के दूसरी छोर पर राइजिंग पाइप में खराबी आने के कारण गड्ढा बना था. पीडब्ल्यूडी विभाग ने पाइप की मरम्मत करा दी और गड्ढे में स्टोन डस्ट भर दिया. दूसरी ओर भी लीकेज को ठीक कर दिया गया, लेकिन सड़क की ठीक से मरम्मत नहीं की गयी. इससे सड़क पर पुल के दोनों छोर पर गड्ढे बन गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है