धनबाद.
जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग हुई. उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लाने और यथाशीघ्र सभी मामलों की चार्जशीट समर्पित करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले की निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया. महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा.संगठित अपराध के खिलाफ करे कार्रवाई
एसएसपी ने जिले में हालिया घटित संगठित अपराध से जुड़े मामलों की समीक्षा कर अपराधियों व गैंगस्टरों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं चोरी, चेन छिनतई व साइबर अपराध में संलिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिये. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी डीएन बंका, रजत मणिक बाखला, आशुतोष सत्यम, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, अरविंद सिंह, शंकर कामती, डीएसपी संजीव कुमार समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है