Dhanbad News : बस्ताकोला देवप्रभा आउटसोर्सिंग के कर्मियों व स्थानीय लोगों ने गुरुवार से जश्रसं के बैनर तले बकाया भुगतान व स्थानीय को नियोजन सहित अन्य मांग को लेकर आउटसोर्सिंग का कार्य पूरी तरह ठप कर दिया. नेतृत्व कर रहे जश्रसं नेता प्रेम गोप व पप्पू पासवान ने कहा कि यहां संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी व ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं. पानी-बिजली के अलावा स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देना होगा. कंपनी की मनमानी आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन में देशराज चौहान, शंकर कुमार, बबलू भुईयां, विजय चंद्रवंशी, छोटू, रिंकू मोदक, सुप्रिया रंजन कुमार, मुकेश पासवान, राजन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है