21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग का नप पर 3.82 करोड़ का बकाया, फिर 24 घंटे जलती रही है स्ट्रीट लाइट

बिजली विभाग का नप पर 3.82 करोड़ का बकाया, फिर 24 घंटे जलती रही है स्ट्रीट लाइट

चिरकुंडा नप क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइट के 24 घंटे जलती रहता है, क्योंकि अधिकांश स्ट्रीट लाइट में बंद व जलाने के लिए स्विच लगा हुआ है ही नहीं. इसको लेकर लाखों रुपये का नुकसान बिजली विभाग को उठाना पड़ रहा है. नप चिरकुंडा को भी राष्ट्रीय संपत्ति के नुकसान से कोई लेना-देना नहीं है. स्ट्रीट लाइट के मद में बिजली विभाग का लगभग चार करोड़ रुपए नप चिरकुंडा पर बकाया है, इसके बाद यह हालत है. स्ट्रीट लाइट के संबंध में जानकारी के अनुसार चिरकुंडा नप जेबीवीएनएल चिरकुंडा से स्ट्रीट लाइट के लिए 90 किलोवाट लोड का कनेक्शन कराये हुए हैं, जिसका कनेक्शन नंबर यूआर बीसीसी 005 है और मई महीने तक का बकाया लगभग तीन करोड़ 82 लाख रुपए से अधिक है. सूत्रों का कहना है बिजली विभाग का जो कर्मी स्ट्रीट लाइट के लिए बिलिंग करता है, वह रात में जलाने के एवज में एवरेज बिलिंग करता है, जो औसतन 8-10 घंटे का रहता है. बिजली विभाग द्वारा प्रतिमाह स्ट्रीट लाइट के एवज में लगभग ढाई लाख रुपए की बिलिंग करता है.

कोई कुछ बताने को तैयार नहीं

:

इस संबंध में अधिकृत एजेंसी इएसएसएल से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन न ही उनका कोई कार्यालय है और न ही उनका कोई प्रतिनिधि नप कार्यालय में दिखा. जेबीवीएनएल चिरकुंडा के सहायक अभियंता संतोष कुमार मंडल ने स्वीकार किया कि दिन भर स्ट्रीट लाइट जला रहना गलत और विभाग को इससे नुकसान है. कहा कि नप के इओ से पत्राचार कर स्थिति में सुधार के लिए कहा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel