धनबाद.
बादलों के आने का दौर शुरू हो गया है. रविवार को दिन भर कड़ी धूप के बाद शाम को जिले के कुछ इलाकों में प्री मानसून की हल्की बारिश हुई. आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. रविवार को सुबह से ही तीखी धूप थी. दोपहर तक कड़ी धूप लोगों को बेहाल करती रही. वहीं शाम चार बजे से बादल आने लगे. हीरापुर, स्टीलगेट समेत अन्य इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. आसमान में बादल छाये रहने से शाम को उमस का असर रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया.बारिश के बन रहे आसार
मौसम विभाग की मानें तो राज्य भर में बारिश के असार हैं. 18 व 19 जून को जिले में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे कृषि और बागवानी को मामूली क्षति हो सकती है. नीचले इलाकों में जलजमाव होगा. तापमान में गिरावट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है