Dhanbad News : गुरुवार दोपहर लटानी पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव के तालाब के पास हुई वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि उसका छींटा लगने से पांच लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लड़के गांव के तालाब में स्नान कर रहे थे और कुछ तालाब में मछली पकड़ने जा रहे थे. इसी क्रम में अचानक हुई वज्रपात की चपेट में सभी सात लड़के आ गये. वज्रपात का झटका इतना जोरदार था कि तीन लड़के तालाब में, तो तीन खेतों में जा गिरे. आनन-फानन में लोगों ने सभी को इलाज के लिए गोविंदपुर के एक निजी अस्पताल ले गये जहां एक किशोर (16 वर्ष) माजिद अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि अन्य पांच घायल में एक आबिद अंसारी 20 वर्ष, वजीर अंसारी 30 वर्ष, अनीस अंसारी 15 वर्ष, फिरोज अंसारी 12 वर्ष एवं एक अन्य बालक शामिल थे.
जनाजा में शामिल हुए विधायक
सूचना पाकर शुक्रवार सुबह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो फतेहपुर गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. इधर, मृतक के पिता गुलाम सर्बर उर्फ बबलू ने आपदा सहायता राशि लेने से इंकार कर दिया और पोस्टमार्टम नहीं कराया. अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि वज्रपात से मौत की घटना में चार लाख रुपए आपदा प्रबंधन के तहत स्वजनों को दिए जाने का प्रावधान है. परंतु इसके लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाना जरूरी होता है. शुक्रवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है