Dhanbad News : शहर के निजी आइटीआइ कॉलेज में छात्रा निधि कर्मकार शनिवार को बेहोश होकर गिर गयी. आनन-फानन में उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. उसे अस्पताल लेकर पहुंचीं छात्राओं ने बताया कि निधि को पहले अस्थमा की शिकायत थी. शनिवार को कॉलेज के मैदान में सभी खड़ी थीं. इसी बीच अचानक उसे उल्टी होने लगी. बाद में वह बेहोश होकर गिर पड़ी.
परीक्षा देने पहुंचीं छात्रा का मोबाइल चोरी
परीक्षा देने के लिए एसएसएलएनटी महिला कॉलेज पहुंची एक छात्रा का मोबाइल फोन शनिवार को चोरी हो गया. कोर्ट रोड स्थित बिजली कॉलोनी की रहने वाली शबनम पांडेय परीक्षा देने के लिए एसएसएलएनटी कॉलेज पहुंची थी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व अन्य छात्राओं समेत उसने भी अपना मोबाइल फोन बैग में डाल दिया. बैग को परीक्षा केंद्र के बाहर ही रख वह क्लासरूम के अंदर चली गयी. परीक्षा देकर वापस लौटने पर बैग खोकर देखा तो उसमें रखा मोबाइल फोन गायब था. मामले को लेकर छात्रा ने कॉलेज में तैनात सुरक्षा गार्डों से शिकायत की है. मोबाइल चोरी होने की सूचना पर छात्रा के पिता मुकेश पांडेय भी कॉलेज पहुंचे और सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है